About Us
श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर, गोनेर
जब जयपुर राज्य की बसावट भी नहीं हुई थी, तब आम्बेर एक विशाल राज्य था। जयपुर को बसाने वाले महाराजा जयसिंहजी ही आम्बेर राज्य के राजा थे। आम्बेर राज्य से लगभग 11 कोस की दूरी पर दक्षिण दिशा में गोपुरी, जो आज गोनेर नाम से जानी जाती है, नगरी थी। गोपुरी नगरी एक पवित्र तीर्थस्थल माना जाता था। जयपुरवासियों के लिये यह छोटी काशी के नाम से विख्यात है। गोनेर धाम में भगवान श्रीलक्ष्मीनारायणजी की स्वयंभू मूर्ती विराजमान है।
मुख्य प्रतिमा ठाकुरजी श्रीलक्ष्मीजगदीश जी की है। साथ में श्री चारभुजानाथ जी, श्री बिहारीजी एवं श्री सालिगरामजी के साथ अन्य मूर्तियॉं है। श्रीजगदीशजी माता लक्ष्मीजी के साथ विराजमान है जो विष्णु जी के अवतार है, और संरक्षण और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
View More